गिरिडीह में चॉकलेट देने के बहाने 9 साल की बच्ची के साथ रेप किया गया। इस मामले में पुलिस ने 51 साल के अधेड़ को गिरफ्तार कर लिया है। घटना बगोदर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अधेड़ ने सबसे पहले चॉकलेट देने के बहाने से उसे अपने पास बुलाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद बच्ची ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दूसरे गांव में छिपे बैठे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पीड़िता का बयान दर्ज करने के बाद उसे मेडिकल जांच के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बगोदर के पूर्व विधायक विनोद सिंह मामले को लेकर थाना प्रभारी से मुलाकात की और आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की मांग की।
Post Views: 3