Drishyamindia

चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा, पुलिस के हवाले किया:बांका में बदमाश हुआ अरेस्ट, दस हजार नगद समेत जेवरात की चोरी

Advertisement

बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने दो चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। चोर को पकड़ने के बाद हाई वोल्टेज ड्रामा चला। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार चोर लगातार अमरपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था। इसी दौरान अचानक एक घर में चोरी करने के दौरान दोनों चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। पुलिस ने चोर को अरेस्ट कर लिया है। सोमवार की शाम दोनों चोर को पुलिस ने पकड़ा है। जानकारी के अनुसार चोरों ने क्षेत्र के डुबौनी गांव निवासी रंजीत चौधरी के बंद घर के दरवाजे में लगे ताले को तोड़कर घर में रखे गोदरेज को तोड़ उनमें रखे दस हजार नगद और लाखों रुपए की जेवरात की चोरी कर फरार हो गये। मामले को लेकर पीड़ित गृहस्वामी की पत्नी रीता कुमारी ने बताया कि वह अपने घर में ताला लगाकर मुंगेर के खड़गपुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत रायपुरा गांव अपने मायके गई थी। अन्य घटना में चोरों ने भरको गांव में जमकर तांडव मचाते हुए उपस्वास्थ्य के समीप पंचायत निधि से लगी लाईट की तीन सोलर प्लेट ,नरेश चौधरी के घर के समीप लगे सोलर लाईट और बैटरी,सुशील बिंद के घर के समीप लगी लाईट व भरको गांव में अवस्थित एयरटेल टावर में लगे बीस बैटरी की चोरी कर फरार हो गये। 25 हजार नगद समेत जेवरात की चोरी चोरो का तांडव इतने पर ही समाप्त नहीं हुआ। चोरों ने रामपुर गांव निवासी सूरज कुमार के घर की दिवाल फांद कर घर में प्रवेश कर बक्से का ताला तोड़कर उनमें रखे 25 हजार नगद समेत लाखों रुपए की जेवरात की चोरी कर ली। चोरों ने घर के अंदर रखी बाइक भी चोरी कर लेकर जाने लगे। सीसीटीवी फुटेज को गौर से देखने के बाद गृहस्वामी ने चोरों की पहचान कर ली। ग्रामीणों की मदद से दो चोर पहाड़पुर निवासी धीरेन्द्र पासवान का बेटा रविश कुमार और कटहारा गांव निवासी बुटेरी यादव का बेटा मिठ्ठु कुमार को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान दोनों चोर ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया। अपने अन्य साथी भरको गांव निवासी तेतर दास का बेटा छोटु कुमार और राहुल कुमार की संलिप्तता होने की बात बताई। पीड़ित गृहस्वामी ने थाने में ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ाये दोनों चोर को सुपुर्द करते हुए लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि दो चोर को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े