धनबाद पुलिस की एसआईटी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उपाधीक्षक नौशाद आलम ने मीडिया को विभिन्न कांडों के उद्भेदन की जानकारी दी। बताया कि सरायढेला थाना में दर्ज लूट, चोरी छिनतई के कांडों का उद्भेदन हुआ है। गठित टीम के द्वारा छापेमारी कर चोरी के तीन दर्ज कांड का उद्भेदन किया गया। कई सामान पुलिस ने किया बरामद न्यू खुशबू अलंकार ज्वेलर्स दुकान से चोरी की गई भारी मात्रा में चांदी के जेवर, प्लाई संसार फर्नीचर दुकान से चोरी की गई सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर, हीरापुर निवासी से लूटी गई बुलेट तथा हाउसिंग कॉलोनी निवासी रोशन गुप्ता से लूटी गई लाल रंग की टीवीएस विक्टर मोटरसाइकिल सहित अन्य दो बाइक को बरामद किया गया है। वहीं घटना में प्रयुक्त एक लोहे का मोटा रड भी बरामद किया गया है। 1.20 लाख रुपए से चोरों ने खरीदा पलंग व मोबाइल गिरफ्तार शेखर व राजीव पासवान ने पुलिस को बताया कि एक सप्ताह पहले सरायढेला स्थित प्लाई संसार नामक दुकान से एक लाख बीस हजार रुपए चोरी की थी। दुकान का सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर लोहारकुल्ही तालाब के पास फेंक दिया था। पुलिस ने डीवीआर को बरामद कर लिया है। शेखर ने पुलिस को बताया कि दुकान से चुराये 1.20 लाख रुपया दोनों ने 60-60 हजार रुपए आपस में बांट लिया। राजीव ने उस पैसे से एक पलंग खरीदा तथा 20 हजार रुपए अपने भाई को दिया था। वहीं शेखर ने उस पैसे से एक मोबाइल खरीदा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।