Drishyamindia

चोरी का विरोध करने पर मारपीट में मौत:मुंगेर में युवक की हत्या, चार आरोपी हिरासत में; घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल

मुंगेर के नयाराम नगर थाना क्षेत्र में एक मर्डर हुआ है। नौवागढ़ी निवासी सुमित चौधरी की मारपीट के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। घटना 19 फरवरी की रात की है। मृतक की मां निर्मला देवी के अनुसार, पड़ोसी प्रशांत चौधरी ने उनके घर से तीन हजार रुपए और कपड़े चोरी किए थे। अगले दिन सुमित चौधरी जब प्रशांत के घर चोरी की शिकायत करने गए, तो वहां विवाद हो गया। प्रशांत, उसके पिता सुरेश चौधरी, मां तारा देवी और बहन कोमल भारती ने सुमित के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान प्रशांत ने ईंट से सुमित के सिर पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल सुमित को पहले सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां से डॉक्टरों ने उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया। गांव में तनाव का माहौल शनिवार को इलाज के दौरान सुमित की मौत हो गई। मृतक की पत्नी सुनीता देवी और पांच बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना को लेकर ग्रामीणों और परिजनों ने बताया कि आरोपी प्रशांत कई बार चोरी के मामले में जेल जा चुका है। इसके ऊपर नौवागढ़ी बाजार में एटीएम काटने और घर में चोरी करने के कई मामले दर्ज हैं। 2 दिन पहले सुमित चौधरी के घर में चोरी करते हुए नगद और कपड़े को चुरा लिया था। जिसके बाद अगले दिन उसके परिवार वालों को सुमित शिकायत करने गया, तो सभी ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया। इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई। बहन ज्योति कुमारी बिहार पुलिस में सिपाही आरोपी प्रशांत काफी दबंग है। उसकी एक बहन ज्योति कुमारी बिहार पुलिस में सिपाही है, जो बेगूसराय में पदस्थापित है। उसके परिवार के लोग उसका समर्थन करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि चोरी के मामले में आरोपी प्रशांत पूर्व में 6 महीने जेल से सजा काटकर आया है। सुमित चौधरी की मौत के बाद नया रामनगर थाना की पुलिस आज आई थी। आरोपी प्रशांत उसके पिता सुरेश चौधरी मां तारा देवी और बहन कोमल भारती को लेकर थाने गया है। नयाराम नगर थाना पुलिस मृतक की ओर से आवेदन आने का इंतजार कर रही है। चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामले में नया रामनगर थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि स्थिति को देख सभी आरोपी को पुलिस थाना लेकर आयी है। मृतक के परिजनों की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई करते हुए आगे की कार्रवाई में लगी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े