सीवान के महादेवा थाना क्षेत्र के महादेवा नई बस्ती में मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आज गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 5 चोरी की बाइक को बरामद किया है। साथ ही 4 बदमाश को अरेस्ट किया है। पुलिस को सूचना मिली की चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति घूम रहा है, जिसके बाद मालवीय चौक पर पुलिस गुप्त आधार पर पहुंची। एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल के साथ खड़ा पाया, उस व्यक्ति से जब नाम पता पूछा गया तो, नाम इश्तेयाक बताया व मोटरसाइकिल के संबंध में संतोषजनक कोई भी जवाब नहीं दिया। व्यक्ति को थाना लाया गया,जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ किया। पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी की है, जो नई बस्ती से चुराया गया है। चोर के बयान के आधार पर मोहम्मद शहाबुद्दीन, मोहम्मद सोहेल और दीप सिंह नाम के व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मोटरसाइकिल की चोरी करके बेचता था बदमाश इश्तेयाक मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद बेचता था। इश्तेयाक के निशानदेही के आधार पर हकाम तीन मोहानी के पास झाड़ी से एक मोटरसाइकिल, चकिया मोड पेट्रोल पंप के पास से दो मोटरसाइकिल के साथ दो व्यक्ति मोहम्मद सोहेल व मोहम्मद शाहबुद्दीन और बिंदुसार तीन मुहानी के पास से एक मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति दीप सिंह को गिरफ्तार किया। चोरी के सभी पांच मोटरसाइकिलों को पुलिस ने जब्त कर लिया है। सभी को न्यायिक हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि जिले में जहां भी चोरी की घटना व आपराधिक घटनाएं हो रही है, वहां पर सभी थानों की पुलिस सक्रिय है और आज इसी क्रम में बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें पांच मोटरसाइकिल और चार चोर गिरोह के सदस्यों और चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वालों को गिरफ्तार किया गया है। महादेवा ओपी थाना प्रभारी कुंदन पांडेय ने बताया कि बाइक चोर गिरोह को पकड़ने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। चोरी की गई बाइक को भी बरामद किया जा रहा है। इसी क्रम में पांच बाइक को बरामद किया गया है। कागजों की जांच के बाद बाइक उनके मालिकों को सौंप दी जाएगी। साथ ही साथ सभी को न्यायिक हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है कि और कहां-कहां गाड़ियों की चोरी की गई है,जांच हो रहा है।