नालंदा के रहुई थाना क्षेत्र के बाजार इलाके में बजरंगी मोड़ के पास 8-9 दिसंबर की रात ज्वेलरी शॉप लूट और पीएनबी में लूट के प्रयास के दौरान चौकीदार पर जानलेवा हमला हुआ था। मामले में फरार दो आरोपियों पुलिस ने पकड़ा है। अब कुल तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ चुके है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल देसी कट्टा, एक कारतूस और चोरी के इस्तेमाल में लाए जाने वाले उपकरण भी बरामद किया है। सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश में गठित एसआईटी टीम लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी बीच नगर थाना क्षेत्र के चैनपुरा निवासी मोहम्मद सिराज और मोहम्मद मिराज उर्फ घोचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गोलीबारी में चौकीदार घायल हुए थे डीएसपी ने बताया कि अपराधी रहुई बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक और ज्वेलर्स शॉप में लूट को अंजाम देने के फिराक में थे, लेकिन चौकीदार अलखदेव पासवान अपराधी से भिड़ गए थे। इस दौरान गोलीबारी भी हुई थी, जिसमें चौकीदार घायल हुए थे। गिरफ्तार अभियुक्तों का कई आपराधिक इतिहास पाया गया है, जिससे ज्ञात हुआ है कि अभियुक्त पिछले 10 वर्षों से अधिक नालंदा जिला में संगठित गिरोह बनाकर क्षेत्र में सक्रिय हैं। दोनों के ऊपर बिहार और लहेरी थाना में 19 से अधिक मामले दर्ज हैं।