बेतिया में एक नाबालिग लड़की के साथ हुई दरिंदगी का मामला सामने आया है। जहां छपरा की रहने वाली एक नाबालिग(15/16) घर से भटककर मुजफ्फरपुर पहुंची और फिर वहां से बेतिया बस स्टैंड आ गई। जहां योगापट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव एक कथित बाबा सुनील कुमार ने उसे घर पहुंचाने का झांसा देकर अपने गांव ले गया। जहां बाबा ने पहले चार-पांच दिन तक लड़की के साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद उसने लड़की को अपने ही गांव के दिनेश कुमार को सौंप दिया। दिनेश ने भी लड़की को चार-पांच दिन तक रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में दोनों आरोपी पीड़िता को सुनसान सड़क पर छोड़कर फरार हो गए। दोनों आरोपी गिरफ्तार रात के समय गश्त कर रही पुलिस को सड़क पर अकेली लड़की दिखी। पुलिस उसे थाने ले गई, जहां लड़की ने अपनी आपबीती सुनाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ रजनीशकांत प्रियदर्शी और महिला थाना प्रभारी सुधा कुमारी मौके पर पहुंचे। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए जीएमसीएच भेजा गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में नाबालिग पिछले 10 दिन से योगापट्टी थाना क्षेत्र में दो व्यक्ति के पास अलग-अलग समय में रही है। पूछताछ में बताई की उसमें से एक व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ किया गया और दूसरे ने उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया है।
मुजफ्फरपुर से बेतिया पहुंची थी सदर एसडीपीओ रजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया कि ने बताया कि पीड़िता पहले मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में रही और फिर घर जाने के प्रयास में बेतिया पहुंच गई थी। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जहां कथित एक बाबा सुनील कुमार के जाल में फंस योगापट्टी के एक गांव में पहुंच गई. जहां उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची का मेडिकल जांच कराया जा रहा है और परिजनों से सम्पर्क किया जा रहा है. बच्ची घर जाने को बोल रही है. बेतिया में हुए इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है।