छपरा के एक निजी होटल में इलेक्ट्रीशियन अवार्ड सेरेमनी का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम को मातु श्री इलेक्ट्रॉनिक्स और उषा इंटरनेशनल ने आयोजित किया। जिसमें पूरे जिले से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इलेक्ट्रीशियन को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में बिजली से ऑपरेट होने वाले अलग-अलग आर्टिकल के इस्तेमाल को लेकर वर्कशॉप चलाया गया। इस दौरान सारण के इलेक्ट्रीशियन को बेहतरीन तरीके से बिजली के कम खपत में अच्छे सामान के उपयोग को लेकर जानकारी दी गई। बता दें कि स्मार्ट मीटर लगने से कम पावर उपभोग करने वाले वस्तुओं के बिक्री में तेजी आई है। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए संयोजक अजय गुप्ता ने बताया कि बिहार में स्मार्ट मीटर लग जाने के बाद अब स्मार्ट टेक्नोलॉजी के वस्तुओं का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी दौरान अलग-अलग कंपनियां बिजली के कम खपत वाले वस्तुओं का निर्माण कर रही है। कार्यक्रम में मातु श्री से किशन गुप्ता, उषा इंटरनेशनल से प्रताप चौधरी, प्रेम प्रकाश,रजनीश और गौरव कुमार उपस्थित रहे।