छपरा में शुक्रवार 20 दिसंबर को उत्तरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए जाने के दौरान 3 घंटे तक पावर कट रखने का सूचना जारी हुआ है। शहर के साढ़ा ढाला से फोरलेन मेहिया तक सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण हटाए जाने का काम किया जाएगा। इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुबह 11:00 से 2:00 बजे तक पावर कट रहेगा। बिजली विभाग ने इससे पहले बिजली संबंधित कार्य को निपटा लेने का सूचना जारी किया गया है। अतिक्रमण हटाओ अभियान समाप्त होने के साथ ही बिजली बहाल कर दी जाएगी। मुख्य रूप से प्रभुनाथ नगर पावर सबस्टेशन से संचालित होने वाला बाजार समिति और साढ़ा फीडर में बिजली गुल रहेगी।
Post Views: 2