राज्य स्तरीय ट्रैकिंग सह नेचर स्टडी कोर्स में 10 प्रतिभागी छपरा जंक्शन से लखीसराय के लिए रवाना हुए। बुधवार को छपरा जंक्शन से जिला आयुक्त (स्काउट) अरुण परासर, जिला संगठन आयुक्त(स्काउट)अमन राज और मैक्सफोर्ट वर्ल्ड स्कूल के निदेशक संदीप पाण्डेय ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर टीम को रवाना किया। राज्य स्तरीय शिविर 18 से 22 तक लखीसराय के अशोकधाम में संचालित किया जाएगा। इस ट्रैकिंग कैंप में लाल पहाड़ी,ज्वाला स्थान,श्रृंगी ऋषि और अशोक धाम मन्दिर में पैदल यात्रा के माध्यम से प्राकृतिक अध्ययन कार्यक्रम चलाया जायेगा। सारण से 10 सदस्यीय टीम रवाना जिला आयुक्त स्काउट अरुण परासर ने बताया कि सारण जिला से इस ट्रैकिंग शिविर के लिए 5 स्काउट,4 गाइड और 1 लीडर की प्रतिनियुक्ति जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण की ओर से किया गया है। जिला संगठन आयुक्त(स्काउट)अमन राज ने बताया कि सारण से 10 सदस्यीय टीम जा रही है। उन्हें पूरी तैयारी के साथ भेजा जा रहा है, ताकि वो राज्य स्तरीय शिविर में जिला का नाम रोशन कर सके। टीम लीडर आशुतोष कुमार ने बताया कि मेरा पूरा प्रयास है कि सारण को राज्य स्तर के इस शिविर में बेहतर प्रदर्शन हो। टीम में सदस्य के रूप में स्काउट कुणाल, रजनीश,प्रिंस,निकेश,प्रीतम, गाइड खुशी,संजू, चांदनी और मुस्कान शामिल है।