Drishyamindia

छापेमारी अभियान में शराब तस्कर समेत 18 लोग धराये

Advertisement

क्राइम रिपोर्टर|जहानाबाद जिले की पुलिस लगातार शराब तस्करों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चला शराब के अड्डों को ध्वस्त करते हुए माफियाओं पर नकेल कसने में जुटी है। शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू कराने के उद्देश्य से बीती रात जहानाबाद के उत्पाद पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन चला, जिसमें विभिन्न थाना क्षेत्रों से पीने एवं बेचने के आरोप में डेढ़ दर्जन लोगों को पकड़ा गया है। वहीं शराब की भट्ठी को भी ध्वस्त करते हुए बड़ी मात्रा में जमीन के अंदर ड्रम व तसला में शराब बनाकर छिपा कर रखे गये जावा महुआ को बरामद किया गया है जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया।उत्पाद अधीक्षक नित्यानंद प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय के निर्देश पर शुक्रवार की रात विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें मखदुमपुर थाना क्षेत्र के विशुनगंज, लाहगढ़, मखदुमपुर, उमता, आरीपुर, नवाबगंज, बराबर, धराउत, नेर, घोसी थाना क्षेत्र के लखावर, खपुरा मोड़, टेहटा थाना क्षेत्र के गायघाट, टेहटा, काको थाना क्षेत्र के हाटी मोड़, रतनबिगहा, डेढ़सैया, अमथुआ, सैदपुर, बौरी, हुलासगंज थाना क्षेत्र के बौरी, सलेमपुर, नगर थाना क्षेत्र के मलहचक, वभना जैसे दर्जनों जगह पुलिस बल पहुंच सघन तलाशी ली।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े