किशनगंज के ठाकुरगंज निवासी सब इंस्पेक्टर अंकित कुमार दास की मौत बेतिया में होने के बाद उनकी पत्नी पूजा सक्सेना ने डीएसपी और मटियारिया थाना के एएसआई मनीष कुमार पर गंभीर आरोपी लगाए है।उन्होंने कहा कि उनके पति को छोटी जाति से आने के कारण परेशान किया जाता था। इसको लेकर हर रोज उनको टॉर्चर किया जाता था। इससे वे इतना परेशान हुए कि कि हार्ट की बीमारी हो गई। पत्नी ने कहा-छोटी जाति कह कर करते थे परेशान पूजा सक्सेना ने आगे कहा कि ‘उनके ऊपर एसपी, डीएसपी सहित एएसआई मनीष कुमार का प्रेशर था। वे लोग छोटा जात कह कर बोलते थे कि तुम थानेदार कैसे बन गया। तुमको कोई सर नहीं बोलेगा। उनको हटाने तक की धमकी देते थे। इन सब से तंग आकर और बीमारी से परेशान होकर वे हार गए। इतनी बीमारी उनको पहले नहीं थी। सब यहीं हुआ और अब उनकी जान चली गई। मालूम हो कि बेतिया के मटियारिया थाना में वे थाना अध्यक्ष पद पर तैनात थे। रविवार को उनकी मौत हार्ट अटैक से हो गई। अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अंकित कुमार दास 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर थे। ट्रेनिंग के बाद बेतिया जिला के मटियारिया थाना में थानाध्यक्ष के पद पर पहली पोस्टिंग मिली थी। वहीं शव का पोस्टमार्टम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में होने के बाद पुलिस लाइन लाया गया। यहां पर डीआईजी जयंत कांत, डीएम दिनेश कुमार राय, एसपी डॉ शौर्य सुमन, सदर एसडीपीओ रजनीशकांत प्रियदर्शी सहित अन्य पुलिस अधिकारीयों ने सलामी दी। पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ किशनगंज के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के डागीवाड़ी में भेजा गया। पत्नी की रोने की आवाज पर पहुंचे थे पुलिसकर्मी अंकित की मौत को लेकर एसआई एनुल हक ने बताया कि वे शनिवार को उनके डेरा की तरफ जा रहे थे। इस बीच रात के 11:10 बजे उनकी पत्नी अचानक रोने चिल्लाने लगी। इसके बाद अधिकारी और पुलिस के जवान वहां पहुंचे। उन्होंने देखा कि थानाध्यक्ष की तबीयत अचानक बिगड़ गई है और वे बेहोश है। इसके बाद उन्हें गाड़ी से रामनगर पीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दे कि अंकित कुमार दास चार भाइयों में सबसे छोटे थे। मां पापा के निधन के बाद सभी अपने अपने कामों में व्यस्त हो गए थे। उनकी शादी 4 साल पहले ठाकुरगंज में ही पूजा सक्सेना से हुई थी। उनका एक बेटा और 3 साल की बेटी है। बहादुर ऑफिसर थे अंकित कुमार दास डीआईजी जयंतकांत ने बताया कि मटियारिया थानाध्यक्ष की अंकित कुमार दास की हार्ट अटैक से बीती रात मौत हो गई है। पार्थिव शरीर को उनके पैतृक जिले किशनगंज के लिए भेजा गया है। हम लोग उनके परिवार के संपर्क में है। इस स्थिति में उनके पूरे परिवार और परिजन को ईश्वर शक्ति दें। पूरा बेतिया पुलिस परिवार और बिहार पुलिस उनके साथ खड़ा है।