Drishyamindia

छोटे ने बड़े भाई के पैर की सुपली काटी:औरंगाबाद में रॉड से पीटकर सरकारी टीचर के तोड़े हाथ, मारपीट कर 200 मीटर तक घसीटा

Advertisement

औरंगाबाद में जमीन के लिए छोटे भाई ने अन्य लोगों के साथ मिलकर बड़े भाई की जमकर पिटाई की है। रॉड से मारपीट कर उनके हाथ की हड्डी तोड़ दी। धारदार हथियार से हमला कर पैर की सुपली भी काट दी। घायल 56 वर्षीय सतीश कुमार कश्यप उर्फ जुगल शर्मा एक सरकारी टीचर हैं। फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल टीचर ने बताया कि मारपीट करने के बाद उन लोगों ने 200 मीटर तक उनको घसीटा। अपने घर ले गए। वहां लहूलुहान हालत में छोड़ दिया। घटना ओबरा थाना क्षेत्र के पोखठा गांव में शनिवार को हुई है। घायल की पत्नी निर्मला देवी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को ओबरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। वहां से डॉक्टरों द्वारा बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। गाली-गलौज करते हुए घसीटकर ले गए घायल सतीश कुमार कश्यप उर्फ जुगल शर्मा ने बताया कि मैं एक सरकारी शिक्षक हूं। मैं अपने केवाला भूमि पर रवि फसल की खेती की तैयारी कर रहा था। तभी मेरा छोटा भाई कौशल किशोर शर्मा, चचेरा बड़ा भाई नागेंद्र पांडेय सहित अन्य लोग आए और गाली गलौज करने लगे। पुरानी जमीन विवाद को लेकर मारपीट करने लगे। धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। मेरे दाहिने पैर की सुपली काट दी और बांया हाथ लोहे की रॉड से मारकर तोड़ दिया। इसके बाद मुझे बुरी तरह से घसीटते हुए लगभग 200 मीटर तक अपने घर लेकर गया। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और इलाज के लिए मुझे भर्ती करवाया। ओबरा थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने पर पुलिस आगे की कार्रवाई की जाएगी। 16 बीघा जमीन को लेकर है विवाद बता दें कि आरोपी और घायल के बीच लगभग 16 बीघा जमीन को लेकर सालों से विवाद चल रहा है, जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसे लेकर मारपीट की घटना पहले भी हुई है। मामले में ओबरा थाना में 29 जुलाई 2024 को भी मारपीट को लेकर थाना कांड संख्या 331/ 24 दर्ज की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े