मोतिहारी के बापू सभागर में जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें मंत्री अशोक चौधरी और सुमित कुमार स्टेज पर ही थे। इसी बीच जदयू के कार्यकर्ता मंच पर ही आपस में भीड़ गए। इस दौरान जमकर दोनों के बीच लात घुसे चले। मौजूद कार्यकर्ताओं ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। मंत्री अशोक चौधरी का भाषण खत्म होने के बाद कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए। मंच पर मौजूद कार्यकर्ता ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। मंच पर झगड़ा होता देख मंत्री दूसरे रास्ते में मंच से उतर कर निकल गए। इसको लेकर जिलाध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि इस तरह की कोई बात नहीं है, जहां कार्यकर्ता इकट्ठा होते हैं।बहुत भीड़ होती है।
Post Views: 3