Drishyamindia

जन सुराज महानगर की बैठक में 22 को होने वाली सभा पर की गई चर्चा

Advertisement

भास्कर न्यूज | पूर्णिया 22 दिसम्बर को होने वाले जिलास्तरीय आम सभा को सफल बनाने को लेकर जन सुराज महानगर की बैठक जन सुराज के महानगर अध्यक्ष राजीव कुमार राय के आवास चुनापुर डीएवी चौक स्थित कार्यालय में हुई। जन सुराज महानगर की प्रथम बैठक डा.कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रदेश कार्यालय से रवि कुमार मुख्य अतिथि के साथ जन सुराज महानगर उपाध्यक्ष अम्बर कुमार साह सहित बड़ी संख्या में जन सुराज के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। जन सुराज के महानगर अध्यक्ष राजीव कुमार राय ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 22 दिसम्बर को जिलास्तरीय आम सभा की तैयारी का प्रारूप तैयार करना एवं वार्ड स्तर पर बैठक कर जन सुराज के उद्देश्यों को आम लोगों तक पहुंचाना था। उन्होंने बताया कि बैठक में आगामी 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन का विस्तार, सदस्यता अभियान आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर कई लोगों को जन सुराज पार्टी की सदस्याता भी दिलवाई गई। महानगर अध्यक्ष श्री राय ने बताया कि सदस्यता लेने वालों में मुर्शीद आलम,अक्षय कुमार, मनोज झा, आलोक कुमार, गौतम कुमार, नीरज राय, अनिल हंसदा, मनोज बास्की, विपिन मंडल, प्रदीप मिश्रा आदि शामिल थे। महानगर अध्यक्ष ने बताया कि हर घर में हर दिलों तक जन सुराज पार्टी को पहुंचाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े