पटना के कंकड़बाग थाना परिसर में जब्त लग्जरी कार चोरी होने का मामला सामने आया है। ये गाड़ी दो दिन पहले शराब के साथ पकड़ी गई थी। पुलिस शराब को जब्त करते हुए गाड़ी थाना ले आई थी। मंगलवार की रात ही शराब माफिया वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस रातभर इसे खोजती रही, लेकिन कहीं हाथ नहीं लगा। थाना के निजी चालक पर शराब माफिया के साथ मिलीभगत का शक है। पुलिस फिलहाल दोनों की तलाश कर रही है। दो दिन पहले कंकड़बाग थाना को सूचना मिली थी कि एक गाड़ी में शराब रखी गई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए झारखंड नंबर की एंडेवर कार में भारी मात्रा में रखी विदेशी शराब जब्त की थी। गाड़ी को थाना के नवनिर्मित भवन में लगा दिया गया। अगले दिन सुबह गाड़ी गायब मिली। ये गाड़ी शराब माफिया राहुल की है। वह कंकड़बाग थाना के निजी ड्राइवर का साथी भी है। पुलिस को शक है कि इसी की मिलीभगत से गाड़ी थाना से उड़ाई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लास्ट आरा-बक्सर रोड पर देखी गई है गाड़ी कंकड़बाग थाना के थानाध्यक्ष नीरज ठाकुर ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। गाड़ी लेकर फरार होने वाले बदमाशों की पहचान में जुटी है। गाड़ी को बुधवार की सुबह आरा-बक्सर रोड पर देखा गया है। पुलिस गाड़ी के लोकेशन को ट्रैक कर रही है।