जमशेदपुर के सीताराम डेरा थाना क्षेत्र के टीचर्स कॉलोनी के पास असामाजिक तत्वों ने श्यामनाथ मुखी की हुंडई कार को आग के हवाले कर दिया। घटना के समय श्यामनाथ मुखी ने अपनी कार को रोज की तरह टीचर्स कॉलोनी के पास खड़ी की थी। रात के समय किसी ने उनकी कार में आग लगा दी। जब स्थानीय लोगों ने कार को जलते देखा तो उन्होंने इसकी जानकारी श्यामनाथ मुखी को दी। घटना की जानकारी मिलते ही श्यामनाथ मुखी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि, तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। कार के जलने से श्यामनाथ मुखी को भारी नुकसान हुआ है। इस घटना के बाद श्यामनाथ मुखी ने सीताराम डेरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और दोषियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे इलाके में डर का माहौल बन गया है।