Drishyamindia

जमशेदपुर में तड़ीपार सलमान के घर पर फायरिंग:एक गोली खिड़की के शीशे को तोड़ अंदर घुसी, कोई हताहत नहीं

Advertisement

जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के एग्रिको रोड नंबर तीन स्थित तड़ीपार सलमान के घर पर रविवार तड़के 4 बजे के आसपास अज्ञात बदमाशों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की गई। इस में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि घर की दीवार में तीन जगहों पर गोली के निशान मिले हैं और एक गोली खिड़की के कांच को भेदते हुए अंदर घुसी। सलमान के भाई अरमान ने बताया कि तड़के 4 बजे अचानक गोली चलने की आवाज आई। जब वे घर से बाहर निकलकर देखने पहुंचे तो देखा कि एक कार में सवार लोग भागते हुए नजर आए। घटना की सूचना मिलते ही सीतारामडेरा थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। डीएसपी भोला प्रसाद भी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं। पुलिस अब पूरे मामले की तहकीकात कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। फिलहाल पुलिस इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े