जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के एग्रिको रोड नंबर तीन स्थित तड़ीपार सलमान के घर पर रविवार तड़के 4 बजे के आसपास अज्ञात बदमाशों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की गई। इस में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि घर की दीवार में तीन जगहों पर गोली के निशान मिले हैं और एक गोली खिड़की के कांच को भेदते हुए अंदर घुसी। सलमान के भाई अरमान ने बताया कि तड़के 4 बजे अचानक गोली चलने की आवाज आई। जब वे घर से बाहर निकलकर देखने पहुंचे तो देखा कि एक कार में सवार लोग भागते हुए नजर आए। घटना की सूचना मिलते ही सीतारामडेरा थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। डीएसपी भोला प्रसाद भी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं। पुलिस अब पूरे मामले की तहकीकात कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। फिलहाल पुलिस इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।