जमशेदपुर के मानगो में गुरुवार को उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया, जब मानगो पुल के पास यात्रियों से भरी बस का ब्रेक फेल हो गया। इससे बस में सवार यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और चार वाहनों को टक्कर मार दी। हालांकि, बस की रफ्तार धीमी होने के कारण बड़ा नुकसान टल गया। थोड़ी देर बाद बस बीच सड़क पर रुक गई। इधर, घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर वाहन मालिकों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिससे सड़क पर जाम लग गया। पास ही मौजूद मानगो यातायात पुलिस ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया। मुआवजे की मांग पर सहमति बनने के बाद मामला शांत हुआ। बस चालक और वाहन मालिकों के बीच मुआवजे की मांग पर सहमति प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस धनबाद के निरसा से चिरकुंडा, रघुनाथपुर और पुरुलिया होते हुए जमशेदपुर के लिए चलती है। घटना के वक्त बस में कई यात्री सवार थे। मानगो पुल के पास बस का ब्रेक अचानक फेल हो गया। घटना के बाद मानगो यातायात पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि बस चालक और वाहन मालिकों के बीच मुआवजे की मांग पर सहमति बनने के बाद मामला शांत हो गया।