Drishyamindia

जमशेदपुर में मतगणना की तैयारियां पूरी, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी:ईवीएम को तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया, 6 जिलों के वोटों की होगी गिनती

Advertisement

जमशेदपुर में झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बिस्टुपुर स्थित कोऑपरेटिव कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जहां ईवीएम को तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है। यहां पूर्वी सिंहभूम जिले की छह विधानसभा सीट बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिम के वोटों की गिनती होगी। मतगणना केंद्र पर सख्त नियम जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने बताया कि 23 नवंबर को पहले पोस्टल बैलेट और फिर ईवीएम की गिनती शुरू होगी। मतगणना केंद्र में बिना वैध प्रवेश पत्र के किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। केवल प्रत्याशियों को कॉलेज परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, जबकि उनके समर्थक बाहर रहेंगे। काउंटिंग के लिए व्यापक इंतजाम सुरक्षा की दृष्टि से पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि ईवीएम की सुरक्षा जिला पुलिस, जैप और पारा मिलिट्री फोर्स के जिम्मे है। मतगणना के दौरान भीड़ प्रबंधन के लिए क्यूआरटी तैनात की जाएगी ताकि कोई उपद्रव न हो। गिनती के दौरान समय-समय पर अपडेट जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना के प्रत्येक चरण के आंकड़ों की घोषणा समय-समय पर की जाएगी। प्रत्येक विधानसभा के बूथों के अनुसार मतगणना के राउंड तय किए जाएंगे। पार्किंग और उपकरणों पर पाबंदी काउंटिंग के दिन पार्किंग के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। केंद्र के अंदर किसी को भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं होगी। बाहर भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। शांतिपूर्ण मतगणना की उम्मीद एसएसपी ने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ था और अब मतगणना को भी शांतिपूर्ण बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर भीड़ नियंत्रण तक सभी तैयारियां सुनिश्चित की गई हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े