भागलपुर में जमीनी विवाद को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें एक पक्ष से तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद घायल के परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के बाद चिकित्सकों ने एक घायल को बेहतर उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया। मामला सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मिरहटी गांव का बताया जा रहा है। बुलाकी यादव और उनके (गोतियारी) चचेरे भाई विनय यादव, नागो यादव, सत्यम कुमार के बीच जमीन को लेकर पिछले कई कई सालों से बाद विवाद चल रहा था। इसी में बुलाकी यादव का कहना था कि जो पिता की संपत्ति है। सभी भाई मिलकर बटवारा कर लो। इसी में कहासुनी हुई। नागो यादव, विनय यादव, सत्यम कुमार, शिवम कुमार, ममता देवी, सुशीला देवी सभी ने मारपीट करना शुरू कर दिया। इस दौरान लाठी और डंडे से प्रहार करने के कारण दूसरे पक्षी तीन लोग जख्मी हो गए। जिसका इलाज सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल और मायागंज में किया जा रहा है। घायल बुलाकी यादव ने बताया कि जमीन बंटवारा नहीं कर रहा है। 6 बीघा जमीन है जिसमें वह कब्जा जमाया हुआ है। उसी का विरोध करने पर मारपीट करता है पिछले दिनों एक बीघा जमीन में वहां पर तालाब बनाया दिया। उसमें मछली पालन करने लगे और जब मछली तालाब में मरने लगे तो उसका आरोप विनय ने मेरे पर लगा दिया। इस संबंध में भी पुलिस को जानकारी दी गई थी। अब मारपीट हुई है मामले को लेकर पुलिस से लिखित शिकायत करेंगे।