गोपालगंज के ऊंचकागांव थाना क्षेत्र के दहीभत्ता तकिया टोला गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। खूनी संघर्ष में एक पक्ष से तीन लोग जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसका इलाज डॉक्टर के देखरेख में चल रहा है। एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जख्मी लोगों में दहिभता तकिया टोला गांव निवासी अलीराजा मिया के बेटा हारूफ मिया, हसिबली खातून और शौकत अली शामिल हैं। फिलहाल पुलिस जख्मी लोगो के फर्द बयान के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई में जुट गई है। बताया जाता है कि जख्मी हारुफ मियां और उनके पाटीदार के बीच पूर्व से ही जमीन का विवाद चल रहा था। एक ही जमीन पर दोनो पक्षों द्वारा अपना अपना दावा किया जाता था। दोनों पक्ष में एक बार फिर भिड़ंत हो गई। दोनों ओर से लाठी डंडे चलने लगे। इस दौरान महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गए। जख्मी शौकत अली ने बताया कि हम लोग अपने जमीन पर घर बनाने के लिए निर्माण सामग्री गिरा कर घर बना रहे थे। इसी बीच आरोपियों द्वारा उस जमीन को अपना जमीन बता कर रोक लगा दी जिसका विरोध करने पर आरोपियों द्वारा लाठी डंडे से मार पीट किया जाने लगा। जिसके कारण तीन लोग जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। यहां सभी का इलाज इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि जख्मी लोगों का फर्द बयान लिया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।