Drishyamindia

जमीन कारोबारी की पैसों के विवाद में हत्या:मोतिहारी में कृष्ण सहनी को मारी गोली, शूटर गिरफ्तार; दो आरोपी फरार

मोतिहारी पुलिस ने जमीन कारोबारी कृष्ण सहनी हत्याकांड की गुत्थी महज 24 घंटे में सुलझा ली है। पुलिस ने हत्या में शामिल शूटर गोलू सहनी को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि यह हत्या जमीन बिक्री से जुड़े पैसों के लेन-देन के विवाद के कारण की गई थी। हत्या की वजह और गिरफ्तारी 21 फरवरी की शाम कृष्ण सहनी हरसिद्धि से नगर थाना के अगवा स्थित अपने घर लौट रहे थे, तभी बंजरिया थाना क्षेत्र के पंचरुखा में अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष जांच दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शूटर गोलू सहनी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में गोलू ने स्वीकार किया कि उसने अपने भाई मिट्टू सहनी के कहने पर हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर ली है। जमीन कारोबार से जुड़ा था विवाद पुलिस के मुताबिक, कृष्ण सहनी, बिट्टू सहनी और हासिम मियां मिलकर जमीन का कारोबार करते थे। एक महीने पहले पैसों के लेन-देन को लेकर कृष्ण और बिट्टू में विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते बिट्टू ने कृष्ण को देख लेने की धमकी दी थी। मुख्य आरोपी अभी फरार सदर एएसपी शिवम धाकड़ ने बताया कि हत्या के मुख्य आरोपी बिट्टू सहनी और हासिम मियां फिलहाल फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। पुलिस का मानना है कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हत्या की पूरी साजिश का खुलासा हो सकेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े