जमुई के मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना नदी घाट पर अज्ञात लोगों ने गोलीबारी और मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। जिसकी सूचना देते हुए वशिष्ठ नारायण सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर सन्नी कुमार ने आवेदन देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आवेदन में मैनेजर ने बताया कि कुछ लोगों ने शुक्रवार 13 दिसंबर की रात घाट पर पहुंचकर हवाई फायरिंग कर गाली गलौज और तोड़फोड़ की। साथ ही हर महीने पांच लाख रुपए रंगदारी की मांग की है। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि घटना के 30 घंटे के बाद संवेदक के मैनेजर ने आवेदन दिया है। जिसकी जांच के लिए घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ तकनीकी टीम को भेजा गया है। घटना में शामिल सभी लोगों की पहचान की जा रही है। सूत्र का कहना है कि इस घटना में स्थानीय बालू तस्कर का हाथ होने की संभावना है। जो हवाई फायरिंग कर घाट पर अपना वर्चस्व बनाने की कोशिश कर रहे है। हालांकि बालू तस्करी में लगे एक तस्कर ने सभी वाहनों का जिम्मा उठा रखा है। कैसे किस रूप से बालू घाट से बालू का उठाव करना है, सब वो तय करता है। इसके लिए वो अन्य वाहनों के मालिक से मोटी रकम भी वसूल रहा है।