जमुई प्रखंड क्षेत्र के एक शख्स सुभाष कुमार के पास लगातार जमीन मोटेशन करने के नाम पर पैसा मांगा जा रहा था। पैसा नहीं देने पर एप्लिकेशन कैंसिल करने की धमकी दी जा रही थी। जिसको लेकर शख्स ने सीओ ऑफिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंचा। पीड़ित सुभाष कुमार ने बताया कि मोबाइल नंबर 8544581769 से लगातार सीओ ऑफिस से फोन करके पांच हजार रुपए की मांग की जा रही थी। पूरे मामले की जानकारी पीड़ित ने सीओ ललिता रंजन की दी। दाखिल खारिज कराने के लिए 5 हजार रुपए की मांग सुभाष कुमार ने बताया कि एक फोन आता है। जो कहता है कि हैलो मैं सीओ ऑफिस से बोल रहा हूं। दाखिल खारिज कराने के लिए 5 हजार रुपया दीजिए नहीं तो आपके आवेदन पर आपत्ति लगा देंगे। आपके दाखिल खारिज पर सुशीला देवी द्वारा आपत्ति आया हुआ है। पीड़ित ने बताया कि मैं सुशीला देवी को जानता ही नहीं हूं। हमने जब फोन करने वाले से नाम पूछा तो वह नहीं बताया और फोन काट दिया। मेरे भाई संतोष कुमार ने सुशील देवी से जमीन खरीदे थे। इस मामले की शिकायत जमुई सीओ से की है। कई महीनों से फर्जीवाड़ा की शिकायत जमुई सीओ ललिता रंजन ने बताया कि पिछले दो-तीन महीना से यह शिकायत मिल रही है। एक नंबर से फोन करके दाखिल खारिज करने के नाम पर ऑनलाइन पेमेंट करने की बात कही जाती है। एक व्यक्ति सुभाष कुमार और उनके साथ आए संतोष कुमार सिंह द्वारा सीओ ऑफिस के नाम पर पैसा मांगने की शिकायत की गई है। संतोष कुमार सिंह को दाखिल खारिज करवाना था। जिस पर सुशीला देवी द्वारा दाखिल खारिज पर आपत्ति दर्ज कराया गया है। जिसकी सुनवाई के लिए दोनों पक्षों को नोटिस दिया गया था। आज जब ये ऑफिस आए तो सुभाष कुमार और संतोष कुमार सिंह ने फोन पर पैसा मांग कर दाखिल खारिज कराने की बात बताई गई। .जब इस नंबर की जांच के लिए फोन किया तो नंबर बंद पाया गया। इस नंबर से लगातार कई लोगों से पैसा मांगा गया है। सीओ ने आम जनों से अनुरोध किया है कि यह नंबर फर्जी है,इस नंबर से कोई भी दाखिल खारिज के लिए पैसा मांगे तो नहीं दे। इस मामले में साइबर थाना को आवेदन दिया जाएगा।