Drishyamindia

जलीलपुर में ग्राम पंचायत योजना क्रियान्वयन समिति गठित

Advertisement

भास्कर न्यूज | बक्सर प्रखंड के जलीलपुर पंचायत में ग्राम पंचायत योजना क्रियान्वयन समिति का गठन पिरामल टीम की देखरेख में किया गया। इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्र पर पंचायत मुखिया उमरावती देवी की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में पंचायत एवं गांव के विभिन्न संकेतकों, ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी)के अमल एवं जमीन स्तर के मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में पिरामल फाउंडेशन के सिद्धार्थ गौतम ने सतत विकास के सत्रह लक्ष्यों और उसके अंतर्गत आने वाले नौ प्रमुख विषयों पर जानकारी दी। पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम ऑफिसर अतुल कुमार ने फाइलेरिया, टीबी सहित अन्य रोगियों को दिव्यांग प्रमाणपत्र सहित अन्य सुविधाएं प्राप्त करने के संबंध में जानकारी दी। एनजीओ रेडरी सचिव वीरेंद्र कश्यप ने स्वस्थ पंचायत के लिए सहयोग के बारे में बताया। ग्राम पंचायत योजना क्रियान्वयन समिति के गठन में पंचायत मुखिया उमरावती देवी, प्रतिनिधि उमाकांत राजभर, रेडरी सदस्य श्री भगवान सिंह, दिनेश सिंह, वार्ड पार्षद अलगु कुमार, संजीव कुमार राजभर, प्रहलाद पांडेय, रमेश,छोटू, रामाश्रय, विनोद, उपेन्द्र, भुनेश्वर, अनिल, एएन‌एम रानी कुमारी,आशा कर्मी चंचला, बबीता, विद्यावती, शक्ति साधना, रीमा, सीमा, आशा फैसिलिटेटर उमरावती, सेविका मंतोरा, तेतरी, सुभावती देवी सहित अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े