जहानाबाद के बीघा गांव के पुल पर एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान हुलासगंज थाना क्षेत्र के उत्तिमपुर गांव निवासी रौशन कुमार के रूप में हुई है। मृतक के परिजन अजय राज ने बताया कि युवक बुधवार को शाम अदरक की बीघा गांव में ट्रैक्टर की जुताई का पैसा लाने के लिए गया था। लेकिन काफी रात तक घर नहीं लौटा तो हमलोग खोजबीन करने लगे। इसी दौरान हम लोग अदरक की बीघा गांव के समीप एक पुल के पास गए तो रौशन का शव पड़ा हुआ मिला। उन्होंने कहा कि मुझे आशंका है कि किसी ने गला दबाकर उसकी हत्या की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है, जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की घटना कैसे हुई है।