Drishyamindia

जहानाबाद में शराब तस्करी का भंडाफोड़:कार से 6 लाख की 912 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

जहानाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से 912 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डीआईयू टीम ने उमता धरनई थाना क्षेत्र के बलजोरी बीघा गांव के पास वाहन चेकिंग की। बरामद शराब की कीमत लगभग 6 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने कार चालक कन्हैया कुमार को गिरफ्तार किया है। वह घोसी थाना क्षेत्र के अतियावा गांव का रहने वाला है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी झारखंड से शराब लाकर पटना में बेचने का काम करता था। एक शराब तस्कर गिरफ्तार एसडीपीओ ने बताया कि एक संगठित गिरोह दूसरे राज्यों से शराब की तस्करी कर रहा है। पुलिस को इस गिरोह के नेटवर्क की जानकारी मिल चुकी है। दो दिन पहले भी हुलासगंज थाना पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया था। होली त्योहार के करीब आने के कारण शराब तस्कर बड़ी मात्रा में शराब बिहार ला रहे हैं। उनकी योजना त्योहार के दौरान ऊंचे दामों पर शराब बेचने की है। पुलिस लगातार छापेमारी कर इस अवैध धंधे पर नकेल कस रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े