भास्कर न्यूज|सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ एवं उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में मुख्यालय डुमरा स्थित जानकी स्टेडियम मैदान में आयोजित 25वां जिला स्तरीय क्रिकेट लीग मैच 25वें दिन शुक्रवार को जारी रहा। लीग का 25वां मैच डीसीए व संत जोसेफ टीम के बीच हुआ। इसमें डीसीए की टीम ने संत जोसेफ की टीम को 215 रनों से हरा दिया। संतजोसेफ टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। डीसीए की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 322 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। टीम की ओर से कप्तान वैभव मिश्रा ने 105, छोटू ने 59 तथा आलोक ने 32 रनों का योगदान दिया। वहीं संतजोसेफ की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रूपेश ने 4, आदित्य ने 2 तथा अक्षय और राहुल ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में मैदान में बल्लेबाजी करने उतरी संत जोसेफ की टीम 31.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 106 रन ही बना सकी। संतजोसेफ के बल्लेबाज सुशांत ने 19,अक्षय ने भी 19 रनों का योगदान दिया । वहीं डीसीए की तरफ से गेंदबाजी करते हुए वैभव और राघव ने 3-3 विकेट, तथा सूरज,आदित्य और सुंदरम ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार इस मैच को डीसीए ने 215 रनों से जीत लिया। इस मैच के मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कार डीसीए के कप्तान वैभव मिश्रा को दिया गया। वैभव ने अपनी टीम के लिए घातक गेंदबाजी करते हुए न केवल 3 विकेट लिए बल्किा 105 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। सीईओ श्याम किशोर प्रसाद ने बताया कि इस मैच में स्कोरर के रूप में अंकेश तथा अंपायर के रूप में अनिकेत व सुंदरम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सीईओ श्याम किशोर प्रसाद ने बताया कि रविवार को लीग का 25वां व दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच जानकी स्टेडियम मैदान में खेला जाएगा। रविवार को डीसीसी टीम का मुकाबला मेजरगंज के टीम के साथ होगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/app_173893360467a6056473797_1000209708-vco7wj-300x300.jpeg)