Drishyamindia

जामताड़ा के नारायणपुर में बनेगा पुल; हुआ शिलान्यास:स्वास्थ्य मंत्री अंसारी ने बीजेपी पर साधा निशाना, बताया आदिवासी विरोधी पार्टी

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण विकास कार्य की शुरुआत की। उन्होंने पोस्ता पंचायत के अर्जुनडीह में सिमरबेड़ा नदी पर 116 मीटर लंबे पुल का शिलान्यास किया। इस पुल का निर्माण साढ़े चार करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। भाजपा पर की तल्ख टिप्पणी कार्यक्रम के दौरान मंत्री अंसारी ने विपक्षी दल बीजेपी पर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि विधानसभा में पक्ष और विपक्ष दोनों की भूमिका वह स्वयं निभाएंगे। उन्होंने बीजेपी को आदिवासी विरोधी बताते हुए आरोप लगाया कि उन्हें क्षेत्र के लोगों से नहीं, बल्कि यहां के लोहा, कोयला, बालू और खनिज संपदा से प्यार है। भाजपा को जनहित से कोई मतलब नहीं मंत्री ने विपक्ष की भूमिका पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का काम सरकार को आइना दिखाना होता है। अगर सरकार से कोई गलती हो तो उसे सुधारने में मदद करना विपक्ष का दायित्व है। लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा को जनहित के मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े