Drishyamindia

जिप की बैठक में नहीं आएं अधिकारी, कार्रवाई की मांग:असफरों के प्रतिनिधियों को मीटिंग से किया बाहर, अध्यक्ष ने जताई नाराजगी

Advertisement

गया जिला परिषद की सामान्य बैठक में अधिकारियों की गैरमौजूदगी ने माहौल गर्म कर दिया। दोपहर से शाम तक चली बैठक में कई विभागों के अधिकारी नदारद रहे, जिससे सदस्य नाराज हो गए। परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी और उपाध्यक्ष शीतल यादव ने इसे गंभीर मुद्दा बताया। अधिकारियों के प्रतिनिधियों को बैठक से बाहर कर दिया गया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की गई। आरोप लगा कि अधिकारियों की गैरमौजूदगी से जनता का काम बाधित होता है और परिषद की साख पर असर पड़ता है। अध्यक्ष नैना कुमारी ने कहा, “बैठक विकास और शांति पर केंद्रित रही, लेकिन बड़ी संख्या में अधिकारी गैरहाजिर थे। उन्होंने अपने प्रतिनिधि भेज दिए, जो गलत परंपरा है। संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।” विकास योजनाओं पर चर्चा उपाध्यक्ष शीतल यादव ने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री मत्स्य पालन योजना पर चर्चा हुई। इस योजना का फॉर्मेट सभी पर्षद सदस्यों को दिया गया। लीज 2024 और 15वीं, 6वीं, व 5वीं वित्त आयोग की योजनाओं पर विचार किया गया। मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल का मुद्दा बैठक में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक की गैर मौजूदगी पर सवाल उठाए गए। हालांकि, सिविल सर्जन प्रभात कुमार मौजूद रहे। पर्षद सदस्यों ने अपने क्षेत्रों की समस्याएं उनके सामने रखीं। बेलागंज की विधायक मनोरमा देवी ने भी बैठक में भाग लिया। उन्होंने विकास योजनाओं में तेजी लाने और पारदर्शिता पर जोर दिया। गैरहाजिर अधिकारियों पर कार्रवाई और विकास कार्यों में तेजी के साथ बैठक समाप्त हुई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े