सिटी रिपोर्टर |गोरौल गोरौल स्टेशन पर दो ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर गोरौल क्षेत्र संख्या 7 की जिला पार्षद ने मंत्री एवं सांसदों को दिल्ली में ज्ञापन दी है।बताया गया है कि जिला पार्षद रूबी कुमारी ने रेलमंत्री को संबोधित पत्र केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान,सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव तथा आरा के सांसद सह सदस्य स्थायी समिति रेल मंत्रालय सुदामा प्रसाद की अनुशंसा के माध्यम से सौंपी है।जिला पार्षद द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार माननीयों ने ज्ञापन को गंभीरता से लिया और उन्हें भरोसा दिया गया है कि हर हाल में गोरौल स्टेशन पर गाड़ी सं 15549/15550 पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं गाड़ी सं 11123/11124 बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस का ठहराव शीघ्र होगा।चुकी दिये ज्ञापन में बताया गया है कि गोरौल में वैशाली जिले का दूसरा औद्योगिक क्षेत्र होने,मुजफ्फरपुर जिले का सीमावर्ती होने एवं पटना के सनिकट होने से मजदूरों, छात्रों एवं दूरदराज के व्यवसायियों का रेलमार्ग से गोरौल में आवागमन काफी है।