नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इलाके राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में बिहार सरकार के मध्यनिषेध एवं निबंधन विभाग के मंत्री रत्नेश सादा शुक्रवार को पहुंचे और CM नीतीश कुमार की कई उपलब्धियां गिनाई हैं। दरअसल बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सादा नशाबंदी अभियान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम करने पहुंचे थे। मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने विपक्ष को भी चैलेंज कर दिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग शराबबंदी को फेल बताते हैं वे सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हंगामा और नाटक करके बताएं फिर उनका क्या हाल होता है वही वहीं जान पाएंगे। सरकार की कई उपलब्धियों को गिनाया मंत्री ने बिहार सरकार की कई उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा कि बिहार में कोई भी माता-पिता अपने बच्चों को अंडा नहीं खिलाता था, लेकिन नीतीश कुमार पूरे बिहार के बच्चा बच्चियों को अंडा खिला रहे हैं। मंत्री ने कहा किसी भी अल्पसंख्यक एससी-एसटी को कंपटीशन से नौकरी नहीं होती थी, नीतीश सरकार ने सर्टिफिकेट पर नौकरी दिया है। तमाम अल्पसंख्यक एससी एसटी का सर्टिफिकेट में टांखों पर दीमक खा रहा था। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के रीजन में एक भी एससी एसटी अल्पसंख्यक को नौकरी नहीं मिली और नहीं मुखिया और वार्ड पार्षद बनते थे। 2005 से पहले कभी भी महिला को आगे नहीं बढ़ाया है। सरकारी कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री जी अपने विभागीय कार्यक्रम को भूलकर सरकार की एक पर एक उपलब्धियां महिलाओं को बताने लगे। मंत्री जी को लगा कि यह चुनावी सभा है। उन्होंने कहा कि लोग आपको कुछ भी बोलेंगे लेकिन इधर-उधर होने की जरूरत नहीं है।