भागलपुर जेल के सुपरिटेंडेंट कर्मचारियों से निजी गोशाला में काम करवाते हैं। जेल कर्मी गायों के लिए चारा काटने, गोबर हटाने से लेकर बाजार में दूध की सप्लाई तक करते हैं। इसी साल 15 अगस्त को सुपरिटेंडेंट ने जेल की दीवार और दरवाजा की रंगाई पुताई करवाई। यह काम भी जेल कर्मचारियों ने ही किया था। जबकि, पेंटिंग के लिए राशि आवंटित की गई है। रंगाई का काम मजदूरों से करवाने के बदले जेल कर्मचारियों से करवा लिया और पैसे अपने पास रख लिए। यह आरोप भागलपुर कैंप जेल के सुपरिटेंडेंट राजीव झा पर लगे हैं। भास्कर के पास इन आरोपों से संबंधित फुटेज हैं। तीन दिन पहले एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमें राजीव झा अपने मौजूदगी में गैंगस्टर मुकेश पाठक की उनके जानने वालों से मुलाकात करवाते दिख रहे थे। हालांकि, इस संबंध में राजीव झा से बात की, तो उन्होंने आरोपों को बेबुनियाद बताया था। अब उन पर नए आरोपों को लेकर नए वीडियो सामने आए हैं। सरकारी आवास पर गौशाला चलाने का वीडियो फुटेज भागलपुर कैंप जेल के कर्मचारियों ने नाम न छापने की रिक्वेस्ट पर बताया कि ‘राजीव कुमार झा अपने सरकारी आवास पर गौशाला संचालित करते हैं। गौशाला में पशुओं की देखभाल के लिए जेल के सिपाही की ड्यूटी लगाई जाती है। इसको लेकर भास्कर रिपोर्टर ने जेल अधीक्षक से बात की तो उन्होंने कहा कि मेरे सरकारी आवास पर दो गाय है। हालांकि, भास्कर के पास तीन गाय की तस्वीर है। इसके अलावा भी वहां पशुपालन हो रहा है। एक सीसीटीवी फुटेज में जेल के सिपाही गौशाला में मौजूद गाय के लिए चारा काटते दिख रहे हैं। इस मामले में अधीक्षक से बात की तो उन्होंने बताया कि ये सिपाही नहीं हैं, जो दिख रहा है, वो मेरा प्राइवेट स्टाफ है। हालांकि, भास्कर को जानकारी मिली कि वीडियो में चारा काटते जो शख्स दिख रहा है, वह गृह रक्षक मनोज यादव है। एक अन्य वीडियो में एक शख्स एलपीजी गैस सिलेंडर की ढुलाई करता दिख रहा है। जेल के ही कर्मचारियों का दावा है कि वो शख्स भी जेल का ही कर्मचारी है। मजदूरों की जगह जेल कर्मचारियों से कराई रंगाई पुताई भागलपुर जेल कैंप के एक अन्य कर्मी ने बताया कि 15 अगस्त 2024 के लिए जेल की दीवारों और गेट की रंगाई-पुताई के लिए 7 लाख रुपए मिले थे, लेकिन मजदूरों के बदले जेलकर्मियों से दीवारों की रंगाई-पुताई करवाई गई। सुपरिटेंडेंट ने फंड की निकासी करवा कर पैसे अपने पास रख लिए। कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने की जांच की मांग इस मामले में अब सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि जेल अधीक्षक अपनी मनमानी करें और अपराधियों से साठगांठ कर कर्मियों को प्रताड़ित करें। यह ठीक नहीं है। इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जांच की मांग की है। जेल अधीक्षक के खिलाफ मुख्यमंत्री को 36 कर्मियों ने सिग्नेचर कर शिकायत पत्र भेजा है। इसके साथ ही DM से भी शिकायत की है। इसके बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है। राजीव झा पर लगे आरोपों की जांच शुरू, जल्द आएगी रिपोर्ट कैंप जेल सुपरिटेंडेंट राजीव झा पर लगे आरोप की जांच शुरू हो गई है। डीएम नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर सदर एसडीओ धनंजय कुमार और सिटी डीएसपी अजय चौधरी संयुक्त रूप से जांच करने के लिए मंगलवार को कैंप जेल गए थे। वहां शिकायतकर्ता, जेल अधीक्षक, उपाधीक्षक का पक्ष लिया गया। शिकायतकर्ता के साथ अन्य जेल कर्मियों का भी बयान लिया गया। साथ ही जेल अधीक्षक का भी पक्ष लिया गया। इसके साथ ही पिछले दिनों सामने आया CCTV फुटेज की भी जांच की गई। अगले दो दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी। हालांकि, जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जांच के लिए एक दिन पहले टीम पहुंची थी। इस टीम ने जेल अधीक्षक और उपाधीक्षक से बात की। लेकिन, सिपाही का बयान नहीं लिया गया। सीसीटीवी फुटेज की जांच भी नहीं की गई। बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों में तीन कर्मियों को दो शोकॉज और जेलर को 7 शोकॉज नोटिस दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी कार्रवाई डीएम नवल किशोर चौधरी ने बताया कि ‘मामले की जांच की जा रही है। दो दिनों में रिपोर्ट मिल जाएगी। रिपोर्ट विभाग को भेज दिया जाएगा। इसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’ ————————— ये भी पढ़ें जेल सुपरिटेंडेंट ने गैंगस्टर से गिफ्ट में ली कार:हर महीने 3 लाख लेते, बदले में देते सुविधा; CCTV से केबिन में मुलाकात का भी खुलासा भागलपुर केंद्रीय कारा के सुपरिटेंडेंट राजीव कुमार झा पर गंभीर आरोप लगे हैं। सुपरिटेंडेंट ने कुख्यात कैदी मुकेश पाठक से गिफ्ट के तौर पर 15 लाख की कार ली है। साथ ही वे हर महीने 3 लाख रुपए भी लेते हैं। इसके एवज में सुपरिटेंडेंट अपनी मौजूदगी में मुकेश पाठक को मुलाकातियों से मिलवाते हैं। पूरी खबर पढ़ें