सहरसा |बुधवार को श्रम संसाधन विभाग बिहार पटना के अंतर्गत अवर प्रादेशिक नियोजनालय सहरसा के द्वारा कहरा प्रखंड परिसर में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन भरत जी राम सहायक निदेशक नियोजन अवर प्रादेशिक नियोजनालय सहरसा के देख-देख में आयोजित किया गया। जिसमें इच्छुक आवेदक ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।इस जॉब कैंप में 31 प्रतिभागी उपस्थित थे और सभी आवेदकों से बायोडाटा लिया गया। साक्षात्कार के उपरांत कुल 10 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।नियोजन पदाधिकारी अंकिता ने बताई कि अवर प्रादेशिक नियोजनालय सहरसा के द्वारा 6 फरवरी को सौर बाजार प्रखंड कैंपस में एक दिवसीय जॉब कैंप आयोजित किया जा रहा है। जॉब कैंप के सफल संचालन में नियोजन पदाधिकारी,जिला कौशल प्रबंधक,जिला कौशल विशेषज्ञ एवं सभी नियोजनालय कर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।
Post Views: 3