जमुई के बटिया थाना क्षेत्र के काली पहाड़ी गांव में बुधवार की देर रात एक साथ अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी की दुकान सहित तीन घरों को अपना निशाना बनाया है। इसमें लाखों रुपए के सोने चांदी के गहने और नगदी को चुरा लिया। पीड़ित की पहचान स्वर्ण व्यवसायी काली पहाड़ी निवासी सोनू वर्मा, बालेश्वर सिंह और कैलाश माथुरी के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार सोनू वर्मा काली पहाड़ी गांव स्थित बाजार में मां लक्ष्मी ज्वेलर्स चलाते है। उन्होंने कहा कि बुधवार की रात वे दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे। इसके बाद जब वह गुरुवार की सुबह दुकान पर पहुंचे तो शटर और दीवार को काटकर अज्ञात चोरों ने सोना चांदी और नगद सहित दो लाख रुपए से अधिक का सामान चुरा लिया। जबकि पास के ही बालेश्वर सिंह के घर में घुसकर चोरों ने नगदी, गहने, कपड़े सहित अन्य सामान को चुरा लिया। वहीं कैलाश माथुरी के भी घर में घुसकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है।