किउल-जसीडीह रेलखंड के झाझा रेलवे स्टेशन के पास अप लाइन में एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। इस हादसे की वजह से मुख्य अप रेलवे लाइन पर परिचालन बाधित हो गया। 3.30 बजे हादसा हुआ। देर शाम तक परिचालन बाधित रहा। वहीं, वंदेभारत सुपरफास्ट ट्रेन को नारगंजो, टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस को घोरपारन और एर्नाकुलम एक्सप्रेस को जसीडीह रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार यार्ड से अप लाइन पर मालगाड़ी आ रही थी, तभी मालगाड़ी का दो वैगन, एक ट्रोली का चक्का पटरी से अचानक उतर गया। इससे मालगाड़ी बेकाबू हो गई। वहीं, चालक ने स्टेशन प्रबंधक को इसकी सूचना दी। इसके बाद स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी, टीआई रवि गुप्ता सहित अन्य रेलवे विभाग के स्थानीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी, टीआई रवि गुप्ता सहित अन्य रेलवे विभाग के स्थानीय पदाधिकारी मौके स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय पदाधिकारी ने मालगाड़ी के बेपटरी होने की जानकारी अपने वरीय पदाधिकारी को दी।