जमुई के सिकंदरा थाना क्षेत्र के शिवडीह गांव से तीन दिन पहले 14 वर्षीय एक किशोर का अपहरण हुआ था। इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि नाबालिग का अपहरण फर्जी था। घटना में शामिल मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि, इस मामले में एक नाबालिग को सुधार गृह में भेजा गया है। जमीन विवाद में चचेरे भाई को फंसाने के लिए पूरी साजिश रची गई थी। एसपी चंद्रप्रकाश ने बताया कि 18 नवंबर को सिकंदरा थाना क्षेत्र के शिवडीह गांव से फेकन शर्मा ने अपने चचेरे भाई को झूठे केस में फंसाने की नीयत से अपहरण की साजिश रची। उसने अपने खेत में काम करने वाली महादलित महिला काशी देवी और उसकी बेटी-बेटा और अनिल शर्मा के साथ मिलकर पूरा प्लान बनाया। फेकन शर्मा ने महिला को एक लाख रुपए नगद और दो कट्ठा जमीन देने का झांसा दिया गया था। दो सुतली बम बनाकर घर में रखा काशी देवी के 14 वर्षीय बेटे ने 18 नवंबर की रात दो सुतली बम बनाकर घर में रख दिया और अपनी झूठी अपहरण की साजिश रची। सिकंदरा थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एसपी चंद्रप्रकाश के निर्देश पर पूरे मामले कि जांच के लिए एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया। 21 नवंबर को अपहृत किशोर अपने घर पहुंचा था तकनीकी अनुसंधान के तहत 50 से अधिक मोबाइल फोन नंबर का सीडीआर और लोकेशन के आधार पर पुलिस ने दबिश की। 21 नवंबर को अपहृत किशोर अपने घर पहुंच गया। पुलिस ने जब अपहृत व उसकी मां काशी देवी से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने पूरे मामले का खुलासा हुआ। पूछताछ में काशी देवी ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर फेकन शर्मा ने अपने चचेरे भाई को झूठे केस में फंसाने की नीयत से अपहरण की साजिश रची थी। ये भी पढ़ें… घर में बम रखकर 14 साल के बच्चे का अपहरण:जमुई में 3 अपराधियों ने दरवाजा खटखटाया, दो लोगों पर परिजन ने जताई आशंका जमुई के सिकंदरा थाना क्षेत्र के शिवडीह मुसहरी में देर रात करीब 1 बजे तीन की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने एक घर में दो केन बम रख दिया। जिसके बाद 14 साल के बच्चे को अपहरण कर लिया। परिजनों से 10 लाख रूपए की फिरौती मांगी गई है। मामले की जानकारी सिकंदरा थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने दी। बताया कि शिवडीह मुसहरी निवासी स्वर्गीय प्रसादी मांझी के 14 वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार का अपहरण किया गया है। पूरी खबर पढ़ें…