सीवान के जीबी नगर थाना क्षेत्र के चाचा पाली गांव में एक निर्मला दिन प्लास्टिक पानी की टंकी में फैक्ट्री का ट्रायल चल रहा था। बॉयलर फटने के कारण दो लोगों की मौत हो गई है। कारीगर और मालिक फैक्ट्री में मेंटेनेंस का कार्य कर रहे थे। तभी ढक्कन के मेंटेनेंस के दौरान अचानक बॉयलर का स्विच दबाने से बॉयलर के अंदर दोनों दब गए, वह बॉयलर फट गया। घटना में टंकी के फैक्ट्री संचालक चाचोपाली गांव निवासी रामजन्म शर्मा के बेटे मुन्ना शर्मा और संचालक के साला बृजलाल शर्मा को किसी भी तरह सदर अस्पताल में पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, इसी महीने के 27 नवंबर को फैक्ट्री का उद्घाटन होना था। फैक्ट्री के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा था। जीबी नगर तरवारा थाना प्रभारी रितेश मंडल के द्वारा बताया गया की टंकी फैक्ट्री में मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था। तभी यह घटना हुई है, इसके बाद लोगों द्वारा सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। टाउन थाना पुलिस की सहायता से दोनों शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। उन्हें परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। टंकी का बॉयलर फटने के बाद यह घटना हुई है, जांच चल रही है।