Drishyamindia

टायर फटने से हादसे की शिकार हुई कार:एक ही परिवार के आठ लोग घायल, प्रयागराज से कुंभ स्नान कर लौट रहे थे गया

रविवार को टायर फटने के कारण तेज रफ्तार कर बेकाबू होकर नेशनल हाईवे-19 पर पलट गई। हादसे में कार सवार आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी घायल एक ही परिवार के हैं। घटना औरंगाबाद के रतनुआ इलाके की है। घायलों में गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के सेवतर गांव निवासी राजीव रंजन, चैतन्य राज, प्रिया कुमारी, श्यामा कुमारी, खुशबू कुमारी, दिनेश कुमार, विपिन कुमार व चालक सूरज कुमार शामिल है। घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों के भीड़ जुट गई। मौके पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। कुछ लोग कार में फंसे हुए थे तो कुछ लोग सड़क पर घायल अवस्था में पड़े हुए थे। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने इलाज किया। कुछ घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे सभी जख्मी सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायलों ने बताया कि दो दिन पूर्व वे घर से एक कार में सवार होकर महाकुंभ स्नान करने प्रयागराज गए थे। संगम स्नान कर लौटने के दौरान उक्त स्थल पर हादसे का शिकार हो गया। गनीमत रहा कि जिस वक्त घटना हुई उसे वक्त सड़क पर कार के पीछे कोई वाहन नहीं थी। जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया। कार चालक को आ रही थी झपकी कार सवार लोगों ने बताया कि लगातार गाड़ी चलाने के कारण कार ड्राइवर को झपकी आ रही थी। रतनुआ के पास अचानक उसकी आंख लग गई और कार सड़क किनारे मिट्टी के टीले से टकरा गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार का अगला टायर ब्लास्ट कर गया और कार सड़क पर पलट गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े