भास्कर न्यूज | पूर्णिया मरंगा के बियाडा में टीओपी की स्थापना हो जाने से उद्यमियों को भयमुक्त वातावरण मिलेगा तथा और अधिक उद्यमी पूर्णिया में उद्योगों को स्थापित करेंगे।उक्त बातें डीएम कुंदन कुमार ने शुक्रवार को बियाडा में मरंगा पुलिस के द्वारा स्थापित की जा रही टीओपी के स्थलीय निरीक्षण के दौरान कहीं।उन्होंने एसपी कार्तिकेय शर्मा के साथ बियाडा में टीओपी स्थापना को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने टीओपी स्थापित करने हेतु चयनित स्थल का निरीक्षण के बाद अविलंब टीओपी को चालू कराने का निर्देश दिया गया। इस दौरान एसपी कार्तिकेय शर्मा में बताया कि बियाडा में चालू होने वाला टीओपी मरंगा थाना से संबध रहेगा।बियाडा मरंगा में स्थापित होने वाले टीओपी के द्वारा बियाडा क्षेत्र में लगातार निगरानी की जाएगी तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।उद्योगों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराकर पुलिस अपना सहयोग करेगी।