गोपालगंज में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित टीकाकरण से संबंधित योजना और क्रियान्वयन को लेकर बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. बिरेंद्र प्रसाद ने की। इस मौके पर सीएस ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पार्टनर्स एजेंसी के सहयोग, सहभागिता और समन्वय से किसी भी लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि नियमित टीकाकरण, कोविड, पल्स पोलियो, परिवार नियोजन जैसे कार्यक्रम में यूनीसेफ, डब्लूएचओ, केयर इंडिया जैसी संस्था बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के प्रति कृत संकल्पित रहीं हैं। इसिलिए कई असाध्य बीमारियों को जड़ से मिटाने में कामयाबी मिली है। शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य सीएस ने नियमित टीकाकरण कार्य की उपलब्धि के लिए यूनिसेफ के कार्यों की सराहना की और उन्होंने नियमित टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करने की बात कही। उन्होंने टीकाकरण मोबिलाइजेशन नेटवर्क को और मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक में पूर्व और आगामी वार्षिक कार्ययोजना पर विचार करते हुए आगे की रणनीति बनाई गई। उन्होंने 14 प्रखंड के कार्यों के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि बीएमसी द्वारा गांव समुदाय में लोगों को जागरूक करते हुए गर्भवती माता की प्रसव पूर्व जांच के साथ टीकाकरण के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराने में साझा किया जाता है। गर्भवती माताओं और बच्चों को जिंदगी बचाने के लिए गाँव स्तर पर महिलाओं को बैठक आयोजित की जाती है।