Drishyamindia

टेंट कर्मी ने बच्ची से की छेड़छाड़, गिरफ्तार:गोपालगंज में शादी के दौरान अकेला देख घटना को दिया अंजाम, गलत काम करने का भी किया प्रयास

Advertisement

गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में आयोजित शादी समारोह के दौरान टेंट लगाने आए एक 25 वर्षीय युवक ने 9 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोपी की पहचान श्रीभगवान साह के रूप में हुई है। घटना रविवार की रात उस समय हुई जब पीड़िता के पड़ोस में बारात आई थी और पूरा परिवार शादी समारोह में व्यस्त था। आरोपी ने बच्ची को अकेला देखकर उसे गेहूं के खेत में ले जाकर छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब बच्ची ने शोर मचाया तो उसने गला दबाकर हत्या का भी प्रयास किया। हालांकि, बच्ची किसी तरह आरोपी के चंगुल से भागने में सफल रही और परिजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। पीड़िता का सदर अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सदर एसडीपीओ प्रांजल के अनुसार, जांच में पाया गया कि आरोपी ने बच्ची के साथ दुराचार का प्रयास किया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जांच में जुटी पुलिस सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया की सूचना प्राप्त हुई थी कि एक बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है। जिसके आधार पर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच आकर मामले की जांच की। जांच और पूछताछ के बाद यह पता चला कि आरोपी द्वारा बच्ची के साथ गलत करने का प्रयास किया जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े