सीवान के मैरवा थाना क्षेत्र के मैरवा ओवर ब्रिज के पास एक टेम्पो और ई-रिक्शा में टक्कर हो गई। इसमें ई-रिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर पलट गया, दबने से ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। टेंपो में सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक ई-रिक्शा चालक की पहचान पवन मद्धेशिया के रूप में हुई है, जो मोतीछापर के रहने वाले थे। पुलिस को स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।इस दौरान परिजनों को भी सूचना दे दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इस घटना के तुरंत बाद टेम्पो चालक अपने टेम्पो छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल, टेम्पो को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया गया है व टेम्पो मालिक व चालक के बारे में जांच की जा रही है। अभी एक पक्ष ने इस बात का आक्रोश जताया है कि टेम्पो चालक को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। मैरवा थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि दो टेम्पो की टक्कर में एक ई-रिक्शा चालक की मौत हुई है। अभी मृतक के परिजनों ने दुर्घटना के मामले में हुई मौत के बारे में आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने के बाद दूसरे टेम्पो चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और गिरफ्तारी होगी।