औरंगाबाद में टॉप -10 अपराधियों में शामिल शातिर बदमाश रफीगंज शहर के राजा बगीचा निवासी मो. कमर उद्दिन के 22 वर्षीय बेटे शाहिद अफरीदी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया कुख्यात बदमाश रफीगंज थाना क्षेत्र के राजा बगीचा का रहने वाला है। उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह बीते कई दिनों से फरार था। 22 अप्रैल 2024 को रफीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डाक बंगला बस स्टॉप के पास ट्रक और ट्रक में लदे कुल 30 पशुओं की लूट की गई थी, जिसमें अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसके बाद गठित SIT टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन, आसूचना संकलन, ह्यूमन इंटेलिजेंस और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर मामले का उद्भेदन करते हुए शाहिद अफरीदी को मंगलवार को रफीगंज शहर के रमेश चौक से गिरफ्तार किया गया। इसके पहले पशुओं से लदा ट्रक लूट मामले में शामिल एक अन्य अभियुक्त सचिन दास गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त पुलिस के डर से तमिलनाडु भागा गया था। उसे मंगलवार को रमेश चौक से गिरफ्तार किया गया है। यह जिले के टॉप – 10 अपराधियों में शामिल है। इसका आपराधिक इतिहास रहा हैं। इस पर पटना रेल थाना में आर्म्स एक्ट, रफीगंज थाना , गया जिला के डेल्हा थाना एवं झारखंड के गिरिडीह थाना में कांड दर्ज है। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार किया। आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। शेष अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी जल्द ही सुनिश्चित कर ली जाएगी। यह कार्रवाई सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में रफीगंज थानाध्यक्ष गुफरान आलम सहित अन्य पुलिस बलों के द्वारा की गई।