कैमूर में समेकित जांच चौकी, मोहनिया पर उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तहखाना बने ट्रक से 15 लाख रुपए की अवैध विदेशी शराब बरामद की है। टीम ने शराब तस्कर को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर लिया है। यह शराब उत्तर प्रदेश के टेंगरा मोड़ से बिहार के रोहतास के डेहरी में डिलीवरी की जानी थी। भागने की कोशिश में घायल हुआ चालक शराब तस्करी में शामिल ट्रक चालक दीपक ने पूछताछ में बताया कि उसे ट्रक टेंगरा मोड़ पर सौंपा गया था और डिलीवरी के बदले ₹4000 मिलने थे। जांच चौकी पर रोकने पर वह भागने की कोशिश करने लगा, इसी दौरान गिरकर उसके पैर में चोट लग गई। तहखाने से 993 लीटर विदेशी शराब जब्त उत्पाद प्रभारी गुंजेश कुमार ने बताया कि ट्रक की नंबर प्लेट पर मोबिल पोता गया था और प्लेट हल्की मुड़ी हुई थी, जिससे शंका हुई। जांच के दौरान ट्रक में बने तहखाने से 993 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। पिछले 24 घंटे में 21 लाख की शराब जब्त इससे पहले, इनोवा कार से ₹6 लाख की शराब जब्त की गई थी और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। कुल मिलाकर, 24 घंटे के भीतर 21 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की जा चुकी है। नव वर्ष को लेकर अलर्ट मोड पर उत्पाद विभाग नव वर्ष के मौके पर शराब तस्करी रोकने के लिए उत्पाद विभाग पूरी तरह सतर्क है। प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए सघन जांच अभियान जारी रहेगा। 4o