Drishyamindia

ट्रक व ऑटो में भिड़ंत, दो महिला समेत पांच घायल

Advertisement

बैसा| एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर बैसा प्रखंड अध्यक्ष मो. शाहिद आलम के नेतृत्व में विधायक प्रतिनिधि अकील बदर, युवा नेता अनीस अनवर, तहजीब तूफानी, अकबर, अक़ीम, मो. आफाक सहित एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने रौटा थाना को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं में उस वक्त आक्रोश का माहौल पैदा हो गया जब मंगलवार रात बैसा प्रखंड में कार्यरत पंचायत रोजगार सेवक के सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट के माध्यम से अभद्र टिप्पणी की गयी। समर्थकों ने प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में रौटा थाना में आवेदन दिया। आवेदन के अनुसार 05 फरवरी 2025 को पूर्णिया पूर्व प्रखंड के शनहास निवासी प्रकाश सिन्हा जो कि वर्तमान में मनरेगा कार्यालय, बैसा प्रखण्ड के मंझौक पंचायत में पीआरएस के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया है। एआईएमआईएम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी के विरूद्ध अपमानजनक भाषा का प्रयोग कर सम्मान को ठेस पहुंचाया है। डगरूआ| डगरूआ थाना क्षेत्र के डगरूआ के एनएच-31 पर बड़दाह पुल के समीप सोमवार को एक ट्रक और ऑटो के बीच ओवरटेक करने के दौरान जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो सवार दो महिलाओं समेत कुल पांच लोग घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही डगरूआ पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज, पूर्णिया रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान नईम (55 वर्ष), पिता मजीद, निवासी डगरूआ, हेला देवी (50 वर्ष), निवासी हफनिया, चंदलाल हरिजन (60 वर्ष), निवासी हनिया, संजीदा खातून (35 वर्ष), पति जुबेर, निवासी लसनपुर, राजीव कुमार (30 वर्ष), पिता अशोक के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए डगरूआ थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार मंडल ने बताया कि पुलिस ने मौके से ट्रक को जब्त कर लिया है और वाहन चालक की पहचान करने में जुट गई है। प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बैसा| नंदनिया पंचायत के वार्ड-11 सनकी टोला सहरिया में अगलगी की घटना में एक परिवार के तीन घर जलकर राख हो गए। अग्निपीड़िता खुशबू ने बताया कि रोज की तरह वह खाना खाकर अपने बच्चों को लेकर सो गयी। रात्रि करीब बारह बजे अचानक आग की धधकती लौ दिखी। इसके बाद घर से बाहर निकलने पर देखा कि घर से सटे मवेशी घर, रसोई घर जल रहा है। उसका शोर सुनकर गांव वाले इकठ्ठा होकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। आग की लौ इतनी तेज थी कि देखते ही देखते तीन घरों को आगोश में ले लिया। इस आगलगी में आवासीय घर में रखे बर्तन, अनाज व कपड़े,जलावन सहित मवेशी घर मे रखी दो गाय, एक बकरी व कुछ मुर्गियां भी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। इस आगलगी में एक लाख से अधिक की संपति का नुकसान हुआ है। अमौर| प्रखंड क्षेत्र में स्थापित विद्यादायिनी मां सरस्वती के प्रतिमा का पूरे धूमधाम से विभिन्न नदी, तालाब में नम आंखों से विदाई दी गई। भक्तजनों ने गाजे-बाजे व जयकारे के साथ विसर्जन जुलूस निकाला। मां शारदे के जयघोष व मां तू अगले बरस जल्दी आना नारों के बीच प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिमा विसर्जन के साथ सरस्वती पूजनोत्सव का समापन हो गया। प्रखंड क्षेत्र के नवयुवक मां सरस्वती कमिटी हकेली में दोपहर से ही पूजा समितियों द्वारा प्रतिमा विसर्जन प्रारंभ हो गया। अबीर-गुलाल लगाकर छात्रों ने गाजे-बाजे के साथ मां की प्रतिमा को लेकर नगर भ्रमण किया। बाद में नाचते-गाते युवकों ने मां की प्रतिमा को नदी व तालाबों में विसर्जन किया। इस दौरान युवकों में काफी उत्साह देखा गया। बायसी| बायसी के आसजा मवैय्या पंचायत का एक गांव बांसबाड़ी में शिवनारायण स्वामी के अनुयायियों के बीच एक दिवसीय गादी सह गुरु दक्षिणा कार्यक्रम श्रद्धा भक्ति के साथ सम्पन्न हो गया। उल्लेखनीय है कि बांसबाड़ी में शिवनारायण स्वामी जी का गुरुधाम है, जहां हर वर्ष माघ मास में गुरु दक्षिणा सह गादी कार्यक्रम चलता है। आराध्य बाबा गणेश लाल राय, साध्वी चम्पा देवी, महंत जयकृष्ण दास के ओजस्वी प्रवचन और भजन श्रोताओं का मन मोह लिया। मंच का संचालन सभापति अशोक प्रियदर्शी, जगदीश प्रसाद राय ने अपने संबोधन में शिक्षा, शब्द और भेद पर जोर दिया। पूर्णिया| बिहार राज्य संबंद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) की पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया शाखा की ओर से बुधवार को धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इनलोगों की मुख्य मांगों में संबंद्ध डिग्री महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लिए वेतन निर्धारित कर प्रतिमाह वेतन भुगतान करने की मांग रही। संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए अपनी मांगों का एक पत्र पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति को सौंपा। संघ ने कहा कि संबंद्ध डिग्री महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी पिछले चार दशक से बिना नियत वेतन के कार्य कर रहे हैं। इनलोगों की मुख्य मांगें वेतन संरचना निर्धारित करते हुए प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जाए। पूर्णिया| पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुमार कुशवाहा के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विश्व हिन्दू युवा वाहिनी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष गोस्वामी कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व सांसद के निवास स्थान पर धूमधाम के साथ जन्मोत्सव मनाया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सांसद संतोष कुमार कुशवाहा को भगवा वस्त्र से सम्मानित किया। जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष गोस्वामी ने सांसद को बधाईदी। । मौके पर उपस्थित बिहार प्रदेश अध्यक्ष विक्की गोस्वामी, प्रदेश मंत्री चंदन भगत, जिलाध्यक्ष विजय साह, जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े