Drishyamindia

ट्रक से कुचलकर बाइक सवार 2 युवकों की मौत:लखीसराय में दोनों बाजार से लौट रहे थे घर, सामने से वाहन ने मारी थी टक्कर

Advertisement

लखीसराय के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत निस्ता गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है, जब दोनों युवक लखीसराय बाजार से अपने घर लौट रहे थे। हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान कजरा थाना क्षेत्र के अरमा गांव निवासी सुबेलाल पासवान के पुत्र केलु पासवान और गुली यादव के पुत्र ललू यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाजार से सामान लेकर बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे। रास्ते में निस्ता गांव के समीप सामने से तेज गति आ रहे ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूर्यगढ़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया। साथ ही ट्रक BR 21GC 1372 को जब्त इस घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। हादसे की खबर मिलते ही दोनों मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े