Drishyamindia

ट्रक से 80 लाख का गांजा जब्त:मुजफ्फरपुर में मिला 350 किलो का माल, नेपाल ले जाकर खपाने की थी तैयारी

Advertisement

मुजफ्फरपुर में इंडियन लिखी ट्रक से मोतीपुर थाना की पुलिस ने लगभग 80 लाख की कीमत की 350 किलो गांजा जब्त किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि नेपाल से गांजा की बड़ी खेप मुजफ्फरपुर आ रही है। गुप्त सुचना पर पुलिस ने मोतीपुर के पंसलवा चौक के पास रेड चिली रेस्टोरेंट के सामने खड़े ट्रक की जांच की तो केबिन में 35 पैकेट गांजा मिला। जिसका वजन लगभग 350 किलो और कीमत 80 लाख आंकी गई है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और उप चालक को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार ड्राइवर ने बताया कि नेपाल से तस्करी कर गांजा लाया जा रहा था। मोतीपुर में ट्रक पर धान लोड करने के लिए गाडी खड़ी की थी। धान में छुपाकर गांजा उत्तर प्रदेश ले जाना था। डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से गांजे की खेप मोतीपुर आने वाली है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एक टीम का गठन कर पनसलवा चौक के पास इंडियन लिखी ट्रक में छापेमारी की गई। ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े