Drishyamindia

ट्रेन की चपेट में आए पूर्व विधायक के चचेरे भाई:तकिया से गौरक्षणी की ओर जा रहे थे, मालगाड़ी की चपेट में आने से हुआ हादसा

Advertisement

सासाराम में एक रेल दुर्घटना में नोखा के पूर्व भाजपा विधायक रामेश्वर चौरसिया के चचेरे भाई दीनानाथ चौरसिया(55) की मौत हो गई। मृतक दीनानाथ चौरसिया सिंचाई विभाग में कार्यरत थे, तकिया रेलवे गुमटी के पास गया-मुगलसराय रेल खंड पर एक मालगाड़ी की चपेट में आ गए। घटना उस समय हुई जब वे तकिया रेलवे गुमटी से गौरक्षणी की ओर जा रहे थे। डाउन लाइन पर आ रही मालगाड़ी से टकराने के कारण घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही आरपीएफ सासाराम की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया। नोखा थाना क्षेत्र के जबरा गांव निवासी दीनानाथ के परिवार में दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। उनकी मृत्यु की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में भारी संख्या में लोग एकत्र हुए, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना से जिले के राजनीतिक गलियारों में भी शोक की लहर है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े